Web  hindi.cri.cn
वायु पर्यावरण की स्थिति

इधर के सालों में चीन के शहरों में वायु की गुणवत्ता आम तौर पर सुधरती जा रही है , फिर भी दो तिहाई के शहरों में वायु की गुणवत्ता वायु गणवत्ता के दूसरी श्रेणी के राजकीय मापदंड पर नहीं पहुंची । वायु में तैरता धूल कण शहरी वायु को प्रदूषित करने वाला प्रमुख्य तत्व है । चीन के उत्तरी भाग के शहरों का वायु प्रदूषण दक्षिण चीन के शहरों से प्रायः गंभीर है । वायु में तैरते धूल कण से मुख्यतः उत्तर चीन , उत्तर पश्चिम चीन , उत्तर पूर्व चीन , मध्य चीन तथा सछवान प्रांत के पूर्वी भाग तथा छुङछिंग शहर प्रदूषित होते हैं । कुछ शहरों में कारबन डाइओक्सीडी से प्रदूषण की गंभीर समस्या मौजूद है । दक्षिण चीन के क्षेत्र में एसिड वर्षा की समस्या है और यह समस्या बहुत से क्षेत्रों में व्यापक देखने को मिलती है ।

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040