Web  hindi.cri.cn
सछ्वान विश्वविद्यालय

दक्षिण पश्चिम चीन के सछ्वान प्रांत के छङतु शहर में स्थित सछ्वान विश्वविद्यालय चीन के पश्चिमी भाग का सब से बड़ा उच्च शिक्षालय है , जिस के शिक्षा विषय सब से विस्तृत और जिस का पैमान सब से बड़ा है । वर्तमान सछवान विश्वविद्यालय में मानव शास्त्र . समाज विज्ञान , प्रकृति विज्ञान , इंजिनियरिंग व तकनोलोजी तथा चिकित्सा जैसे 9 किस्मों के प्रमुख विषयों पर शिक्षा व अनुसंधान किया जाता है ।

सछवान विश्वविद्यालय में 30 कालेज और 118 अंडरग्रेजुएट कार्स खोले गए हैं , जिस के शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या 11 हजार 3 सौ 57 है , पूरे विश्वविद्याल के छात्र 43 हजार 9सौ है ,जिन में अंडरग्रेजुएट छात्र तीस हजार , मास्टरी व विशेष डिग्री के लिए शोध छात्र दस हजार , डाक्टरी के शोध छात्र दो हजार सात सौ 40 तथा विदेश व हांगकांग , मकाओ तथा थाईवान से आए छात्र 6 सौ 53 हैं । सछवान विश्वविद्यालय के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए उस की वेबसाइट देखिएः http:/www.scu.edu.cn/

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040