Web  hindi.cri.cn
ऊहान विश्वविद्यालय

ऊहान विश्वविद्यालय मध्य चीन के हुपै प्रांत के ऊहान शहर में स्थित है , वह चीन के ऐसे शिक्षा व अनुसंधान युक्त बहुविषीय विश्वविद्यालयों में से एक है , जहां शिक्षा के विषय और किस्में संपूर्ण हैं। वर्तमान ऊहान विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र , अर्थ शास्त्र , विधि विद्य , शिक्षा शास्त्र , कला साहित्य , इतिहास विद्य , साइंस , उद्योग , कृषि व चिकित्सा विषय तथा प्रबंध शास्त्र आदि 11 प्रमुख किस्मों के विषय शामिल है , वहां 105 अंडरग्रेजुएट कार्स और 5 हजार शिक्षक हैं , छात्रों की संख्या 45 हजार , जिन में 12 हजार शोध छात्र हैं । इधर के सालों में ऊहान विश्वविद्यालय ने तीन सौ से अधिक मशहूर विदेशी विद्वानों तथा राजनीतिक जगत के प्रसिद्ध व्यक्तियों को पार्ट टाइम के प्रोफेसर , मानसेवी प्रोफेसर तथा मेहमान प्रोफेसर के रूप में आमंत्रित कर नियुक्त किए और विश्व के 60 देशों व क्षेत्रों के 200 विश्वविद्यालों तथा वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों के साथ सहयोग व आदान प्रदान के संबंध कायम किए हैं ।

लोचाशान पर्वत की तलहटी में आबाद ऊहान विश्वविद्यालय चीन के सब से सुन्दर विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है । इस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए उस की वेबसाइट देखिएःhttp:/www.whu.edu.cn/

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040