Web  hindi.cri.cn
चुंगशान विश्वविद्यालय

दक्षिण चीन के क्वांगतुंग प्रांत के क्वांगचाओ शहर में स्थित चुंगशान विश्वविद्यालय आर्टस व साइंस पर आधारित बहुविषीय उच्च शिक्षालय है । वह चीन के लोकतांत्रिक क्रांति के नेता --डाक्टर सुन याक सेन द्वारा वर्ष 1924 में स्थापित किया गया था ।

वर्तमान के चुंगशान विश्वविद्यालय में मानवी विज्ञान कालेज , लिंगनान कालेज , गणित व कम्प्युटर कालेज व चुंगशान चिकित्सा कालेज आदि 19 कालेज और 79 अंडरग्रेजुएट कार्स हैं । विश्वविद्यालय में समुन्नत व सुविधापूर्ण प्रयोगशालाएं और वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्र खोले गए हैं । विश्वविद्यालय में विभिन्न किस्मों के 41 हजार छात्र हैं , जिन में 17 हजार अंडरग्रेजुएट छात्र , मास्टर उपाधि के लिए पांच हजार चार सौ 40 शोध छात्र तथा डाक्टरी के लिए एक हजार 9 सौ 70 शोध छात्र हैं , विदेशी छात्रों की संख्या चार सौ पचास है । चुंगशान विश्वविद्यालय के लिंगनान कालेज का नया परिसर प्राकृतिक सौंदर्य में बड़ा सुन्दर है , कालेज की साजोसामान व सुविधाएं आधुनिकत्म है , वह चीन के सब से खूबसूरत कालेज परिसर माना जाता है। चुंगशान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय दक्षिण पूर्व चीन के ऐसे पुस्तकालयों में से एक है , जिस में सब से ज्यादा मात्रा में पुस्तकें संगृहित हैं । चुंगशान विश्वविद्यालय के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए उस की वेबसाइट देखिएः http:/www.zsu.edu.cn/

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040