Web  hindi.cri.cn
नानचिंग विश्वविद्यालय

नानचिंग विश्वविद्यालय दक्षिण पूर्व चीन के च्यांगसू प्रांत के नानचिंग शहर में स्थित है , वह साइंस प्रधान उच्च शिक्षालय है , जो देश में देर से नवोदित बेहद प्रसिद्ध उच्च शिक्षालय है ।

वर्तमान में नानाचिंग विश्वविद्यालय में साहित्य कालेज , साइंस कालेज , भूगोल कालेज तथा चिकित्सा कालेज समेत 16 कालेज और 43 विभाग हैं , जिन के दो हजार शिक्षक तथा 31 हजार छात्र हैं , छात्रों में 8 हजार 5 सौ से अधिक मास्टरी व डाक्टरी के शोध छात्र शामिल हैं ।

नानचिंग विश्वविद्यालय चीन की अन्तररष्ट्रीय अकादमिक आदान प्रदान कार्यवाहियों में सब से सक्रिय उच्च शिक्षालयों में से एक है , नोबल पुरस्कार के विजेता डाक्टर ली जङताओ , तिन चोचुंग , यांग जङयु ,पल्कोजन ,गराशोन तथा मंडेर आदि को नानचिंग विश्वविद्यालय के मानसेवी प्रोफेसर या मानसेवी डाक्टर की उपाधि मिली है । नानचिंग विश्वविद्यालय के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए उस की वेबसाइट देखिएः http://www.nju.edu.cn/

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040