Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग नार्मल विश्वविद्यालय

वर्ष 1902 में स्थापित पेइचिंग नार्मल विश्वविद्यालय चीन के इतिहास में खोला गया प्रथम अध्यापन विश्वविद्यालय है । वह चीन का सुप्रसिद्ध प्रमुख अध्यापन उच्च शिक्षालय है , जहां बड़ी संख्या में देश के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाता है ।

वर्तमान में पेइचिंग नार्मल विश्वविद्यालय में शिक्षा कालेज , शिक्षक प्रशिक्षण कालेज , चीनी भाषी संस्कृति कालेज तथा मनोविज्ञान कालेज आदि 15 कालेज और 48 अंडरग्रेजुएट कार्स हैं । नार्मल विश्वविद्यालय की शिक्षा शास्त्र ,मनोविज्ञान तथा स्कूली शिक्षा से पूर्व शिक्षा विज्ञान देश में बहुत प्रसिद्ध है ।

पेइचिंग नार्मल विश्वविद्यालय में अब करीब दो हजार पांच सौ अध्यापक व कर्मचारी तथा बीस हजार छात्र हैं , जिन में सात हजार अंडरग्रेजुएट छात्र तथा एक हजार विदेशी छात्र शामिल हैं ।

इधर के सालों में पेइचिंग नार्मल विश्वविद्यालय ने अध्यापन जैसी शिक्षा का विकास करने के साथ साथ अध्यापन से अलग दूसरे विषयों पर भी शिक्षा के विकास पर ध्यान दिया । उस ने अपनी शिक्षा प्रबंध व्यवस्था की श्रेष्ठता से लाभ उठा कर बड़ी संख्या में पेशेवर शिक्षकों व कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाने का काम भी लचाया । पेइचिंग नार्मल विश्वविद्यालय के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए उस की वेबसाइट देखिएः http://www.bnu.edu.cn/

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040