Web  hindi.cri.cn
फुतान विश्वविद्यालय

चीन के सब से बड़े औद्योगिक वाणिज्य शहर --शांगहाई में स्थित फुतान विश्वविद्यालय अपनी श्रेष्ठ साइंस व आर्टस शिक्षा के लिए देश भर मशहूर बहुविषीय विश्वविद्यालय है और चीन के सब से पुराने उच्च शिक्षालयों में से एक भी है ।

वर्तमान फुतान विश्वविद्यालय में मानवी विज्ञान , समाज विज्ञान , प्रकृति विज्ञान , तकनीक , प्रबंध व चिकित्सा विज्ञान समेत अनेक विषयों के तहत विदेशी भाषा कालेज , पत्रकारिता कालेज , जीवन विज्ञान कालेज , शांगहाई चिकित्सा कालेज तथा सोफ्ट वेयर कालेज आदि 15 कालेज , 72 विभाग , 65 अनुसंधान संस्थान तथा 91 अन्तर्विषीय वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्र खोले गए हैं ।वर्तमान में फुतान विश्वविद्यालय अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में भी एक प्रभावकारी अकादमिक केन्द्रों में से एक बन गया है और उस ने विश्व के तीस देशों और क्षेत्रों के 200 से अधिक उच्च शिक्षालयों तथा अनुसंधान संस्थाओं के साथ सहयोग व आदान प्रदान का संबंध कायम किया है ।

फुतान विश्वविद्यालय में अब 25 हजार छात्र पढ़ते हैं , इस के अलावा 1650 विदेशी छात्र भी हैं । फुतान विश्वविद्यालय के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए उस की वेबसाइट देखिएः http://www.fudan.edu.cn/

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040