Web  hindi.cri.cn
छिंग ह्वा विश्वविद्यालय

चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित छिंगह्वा विश्वविद्यालय चीन के सब से मशहूर राजकीय बहुविषीय साइंस विश्वविद्यालय है , इस का सौ साल पुराना इतिहास रहा है । अब वह चीन के लिए उच्च स्तरीय सुयोग्य व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने वाले अहम केन्द्रों में से एक है ।

वर्तमान में छिंगह्वा विश्वविद्यालय में साइंस कालेज , भवन निर्माण कालेज , स्थापत्य व जल संरक्षण कालेज , मशीनरी इंजीनियरिंग कालेज , इफोमेशन विज्ञान तकनीक कालेज , मानवी समाज विज्ञान कालेज , आर्थिक प्रबंध कालेज , विधि कालेज , ललित कला स्कूल , सार्वजनिक प्रबंध स्कूल तथा व्यवहारिक प्रयोग तकनीक स्कूल जैसे 11 कालेजों के 44 विभाग कायम हुए हैं । विश्वविद्यालय के भवन निर्माण , कम्प्युटर , वाहन तथा उच्च ऊर्जा भौतिक शास्त्र आदि की चीन में बहुत ऊँची प्रतिष्ठा है । पिछले बीस सालों में छिंगह्वा विश्वविद्यालय बहुविषीय विश्वविद्यालय के रूप में विकसित हो रहा है , जिस में प्रबंध , चीनी भाषा तथा पत्रिकारिता जैसे सामाजिक विज्ञान संबंधी विभाग खोले गए है और चिकित्सा शास्त्र कालेज की स्थापना की तैयारी हो रही है ।

छिंगह्वा विश्वविद्यालय में अब 7 हजार सौ शिक्षक और कर्मचारी हैं , छात्रों की संख्या बीस हजार से अधिक है , जिन में 12 हजार अंडरग्रेजुएट छात्र हैं , मास्टरी व डाक्टरी के शोध छात्रों की संख्य़ा कोई दस हजार । बड़ी संख्या में विदेशी छात्र भी यहां पढ़ते हैं ।

छिंगह्वा विश्वविद्यालय का अकादमिक स्तर बहुत ऊंचा है , अध्यापन गुणवत्ता देश में मशहूर है , इस की विश्व में भी काफी ऊंची प्रतिष्ठा है । इस विश्वविद्यालय के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए उस की वेबसाइट हैः htt://www.tsinghua.edu.cn

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040