Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग विश्वविद्यालय

पेइचिंग विश्वविद्यालय चीन का एक बहुत प्रसिद्ध बहुविषीय राजकीय विश्वविद्यालय है , जिस में आर्टस तथा साइंस की शिक्षा व अनुसंधान का स्तर देशभर में अत्यनत ऊंचा और मशहूर है । इस की स्थापना वर्ष 1898 में हुई थी , जो चीन के सब से पुराने उच्च शिक्षालयों में से एक है।

पिछले सौ सालों के विकास के फलस्वरूप अब पेइचिंग विश्वविद्यालय में मानवी अध्ययन विभाग , समाज विज्ञान विभाग , साइंस विभाग , सूचना व इनजीनिरिंग विभाग तथा चिकित्सा विभाग , 42 कालेज व प्रभाग , 216 अनुसंधान केन्द्र तथा 18 अधीनस्थ अस्पताल व प्रशिक्षण अस्पताल कायम हुए हैं । पेइचिंग विश्वविद्यालय के चीनी भाषा शिक्षा , पश्चिमी देशों की भाषा शिक्षा , इतिहास , भौतिक व रसायन शास्त्र चीन में बेहद प्रसिद्ध हैं ।

पेइचिंग विश्वविद्यालय में अंडरग्रेडुएट छात्रों की संख्या 15 हजार हैं और मास्टरी व डाक्टरी के शोध छात्रों की संख्या 12 हजार । पेइचिंग विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र भी पढ़ते हैं । पेइचिंग विश्वविद्यालय का पुस्तकालय एशिया का सब से बड़ा विश्वविद्यालय पुस्तकालय है , जिस में 62 लाख 90 हजार पुस्तकें संगृहित हैं । पेइचिंग विश्वविद्यालय के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए उस की वेबसाइट देखियेः htt://www.pku.edu.cn/

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040