Web  hindi.cri.cn
चीनी उच्च शिक्षालयों की आम स्थिति

इधर के सालों में चीन ने पब्लिक उच्च शिक्षालयों की दाखिला दर बहुत अधिक बढ़ायी है , वर्तमान में चीन के विभिन्न उच्च शिक्षालयों में पढ़ने वाले छात्रों की कुल संख्या वर्ष 1998 से गुनों अधिक बढ़ी है , जिन की कुल संख्या दो करोड़ तक पहुंची , इसतरह चीन में उच्च शिक्षालयों की दाखिला दर पहले के 10 प्रतिशत से बढ़ कर 17 प्रतिशत तक पहुंच गई है ।

वर्तमान चीन में करीब तीन हजार उच्च शिक्षालय कायम हो चुके हैं , जिन में एक हजार तीन सौ से अधिक पब्लिक उच्च शिक्षालय , एक हजार दो सौ निजी उच्च शिक्षलय शामिल हैं , निजी उच्च शिक्षालयों में अधिकांश व्यस्क उच्च शिक्षालय हैं । चीन की उच्च शिक्षा व्यवस्था के तहत तीन वर्ष का प्रशिक्षण कार्स , अंडरग्रेजुएट कार्स , मास्टर डिग्री का शोध कार्स तथा डाक्टरी का शोध कार्स जैसी कई श्रेणियां बंटती हैं।

वर्तमान चीन में उच्च शिक्षालयों में क्रेडिट पद्धति लागू होती है , इस के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्स के तीन वर्ष , अंडरग्रेजुएट कार्स के चार वर्ष तथा मास्टरी व डाक्टरी के दो से तीन वर्ष होते हैं ।

चीन में उच्च शिक्षा के लिए पब्लिक उच्च शिक्षालयों पर प्रधानता दी जाती है , अनुसंथान संस्थान व बहुविषीय विश्वविद्यालय सभी पब्लिक उच्च शिक्षालय हैं । इधर के सालों में निजी उच्च शिक्षालयों के विकास की गति काफी तेज हुई है , कुछ ऐसे कालेजों का पैमाना भी बहुत बड़ा है , फिर भी वे शिक्षा के क्षेत्र व स्तर की दृष्टि से नामी पब्लिक उच्च शिक्षालयों से काफी कमजोर हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040