Web  hindi.cri.cn
स्कूल से अवकाशकालीन शिक्षा

स्कूली शिक्षा के अलावा चीन में बड़ी संख्या में स्कूल से अवकाशकालीन शिक्षा संस्थाएं भी कायम हुई हैं । चीन हमेशा शिक्षा पर भारी महत्व देता है , इसलिए चीनी लोग स्कूल से अवकाशकालीन शिक्षा संस्थाओं का लाभ उठा कर अपनी ज्ञान व जिज्ञासी बढ़ाने की हर समय कोशिश करते हैं ।

चीन की स्कूली शिक्षा से अवकाशकालीन संस्थाओं में मुख्यतः बाल भवन , शैक्षिक कार्यवाही केन्द्र , स्कूल से अवकाशकालीन प्रशिक्षण कक्षा तथा वेकवर्क पर शिक्षा सेवा आदि शामिल हैं । चीनी बाल किशोर इन अवकाशकालीन शिक्षा केन्द्रों में अपनी पसंद तथा आवश्यकता के मुताबिक संगीत , नृत्य , चित्रकला सीखते हैं और स्कूली शिक्षा से प्राप्त सांस्कृतिक ज्ञान का अभ्यास करते हैं , विभिन्न रूपों की वैज्ञानिक तकनीक गतिविधियों व मनोरंजन कार्यवाहियों में हिस्सा लेते हैं और इन आयोजन से अपनी ज्ञान व प्रतीभा बढ़ाते हैं और अपने जीवन को विविध व रंगबिरंग बनाते हैं ।

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040