Web  hindi.cri.cn
जुनियर मिडिल स्कूली शिक्षा

जुनियर मिडिल स्कूली शिक्षा चीन की नौ सालों की अनिवार्य शिक्षा का एक भाग है । जुनियर मिडिल स्कूल के छात्रों को शिक्षा शुल्क देने की जरूरत नहीं है , उन्हें केवल प्रति वर्ष किताब फीस समेत कई सौ य्वान का स्कूली खर्च देना चाहिये ।

चीन के जुनियर मिडिल स्कूली शिक्षा आम तौर पर 3 सालों की होती है । स्कूलों में मुख्य तौर पर चीनी भाषा , गणित , विदेशी भाषा , भौतिक , रसायन शास्त्र और सूचना तकनीक आदि कोर्स पढ़ाये जाते हैं । नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अब चीन के लगभग साठ हजार जुनियर मिडिल स्कूल खुले हैं , जिन में 6 करोड़ छात्र पढ़ते हैं । चीन में जुनियर मिडिल स्कूलों में सह उम्र वाले बच्चों की दाखिला दर 90 प्रतिशत से अधिक है । चीन में अधिकांश जुनियर मिडिल स्कूल सरकार से संचालित पब्लिक स्कूल हैं ।

अनिवार्य शिक्षा व्यवस्था लागू होने की वजह से चीनी छात्रों को प्राइमरी स्कूल से जुनियर मिडिल स्कूल में दाखिले के लिये परीक्षा देने की कोई जरूरत नहीं है । शिक्षा प्रबंध विभाग छात्रों के निवास स्थान तथा उन की इच्छा के अनुसार उन्हें भिन्न भिन्न स्कूलों में दाखिला करवाते हैं । साथ ही चीन के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों , जहां छात्रों के घर बिखरे हुए हैं , में छात्रों को बेहतर सुविधा प्राप्त स्कूलों में केद्रित करके पढ़ाया जाता है । इधर के वर्षों में चीन सरकार सूचना तकनीक के जरिये दूर शिक्षा का जोरदार विकास करने का भी प्रयास कर रही है , ताकि सभी क्षेत्रों के छात्रों को शिक्षा संसाधन का लाभ उठाने का समान मौका मिल सके ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040