Web  hindi.cri.cn
शिशु-शिक्षा

चीन में शिशु शिक्षा मुख्य तौर पर आयु में शून्य से छै वर्ष तक के बच्चों को दी जाती है ।

चीन में शिशु-शिक्षा आम तौर पर नर्सरियों या प्राइमरी स्कूली शिक्षा से पूर्व कक्षाओं के माध्यम से की जाती है । चीन के शिक्षा प्रबंध विभाग भिन्न भिन्न उम्र वाले बच्चों के शरीरिक विकास व मानसिक विशेषता के मुताबिक बाल शिक्षा का पाठ्यकार्यक्रम तैयार करते हैं । चीनी बाल शिक्षा संस्थाएं इन पाठ्यकार्यक्रमों के मुताबिक शिशुओं को संबोध , भाषा , गणना और जीवन के बारे में प्रशिक्षित करते हैं ।

चीन के नर्सरियों में आम तौर पर 3 से 6 साल तक की उम्र वाले बच्चों को दाखिला किया जाता है । पर कुछ किंडर्गार्टनों में इस से भी छोटी उम्र वाले बच्चों को भी दाखिला किया जाता है । अब चीन में लगभग एक लाख पचास हजार नर्सरियां हैं , उन में जो शिशु दाखिला हुए हैं , उन की संख्या देश के हम उम्र वाले बच्चों की कुल संख्या का केवल 30 प्रतिशत भाग बनता है । उम्र या पारिवारिक आर्थिक स्थिति के कारण से देश के ज्यादातर बच्चों की देखभाल आम तौर पर अपने घरों में ही की जाती है ।

चीन में सरकार से संचालित नर्सरियों के अतिरिक्त निजी नर्सरियां भी हैं । सरकारी नर्सरियों का आम तौर पर पुराना इतिहास रहा है , उन्हें अधिक अनुभव प्राप्त हुए है और कम फीस ली जाती है , जबकि निजी नर्सरियों में दाखिला के लिए ज्यादा फीस ली जाती है , लेकिन वहां बाज़ार की जरूरतों के अनुसार शिक्षा के मुद्दे व उपाये अपनाये जाते हैं। बाजार अर्थतंत्र के विकास के साथ साथ चीन में निजी नर्सरियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है । अब चीनी नर्सरियों की कुल संख्या में 30 प्रतिशत निजी नर्सरी हैं ।

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040