Web  hindi.cri.cn
विश्व में सब से बड़े पैमाने वाली शिक्षा व्यवस्था

चीन बड़ी जनसंख्या वाला देश है । चीन में शिक्षा लेने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा है । आज चीन विश्व में सब से बड़े पैमाने वाली शिक्षा व्यवस्था का निर्माण कर रहा है । वर्तमान चीन में विभिन्न स्तरों व किस्मों के स्कूलों में 20 करोड़ से अधिक छात्र पढ़ते हैं ।

चीन में शिक्षा कार्य के चार चरण होते हैं, यानी स्कूली उम्र से पहले की शिक्षा , प्राइमरी स्कूली शिक्षा , मिडिल स्कूली शिक्षा और उच्चशिक्षा होती है । चीन में प्राइमरी से जुनियर मिडिल स्कूल तक 9 सालों की अनिवार्य शिक्षा व्यवस्था लागू होती है । अनिवार्य शिक्षा लेने वाले छात्रों को शिक्षा शुल्क देने की जरूरत नहीं है , वे प्रति वर्ष केवल किताब फीस समेत कई सौ य्वान का खर्च करते हैं ।

चीन सरकार अनिवार्य शिक्षा के विकास को बहुत महत्व देती है । अथक प्रयत्नों के जरिये चीन में अनिवार्य शिक्षा की दर दसेक सालों से पहले के 80 प्रतिशत से बढ़कर 90 प्रतिशत तक पहुंच गयी है । भावी सालों में चीन सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में अनिवार्य शिक्षा तथा उच्च शिक्षा के विकास पर अधिक जोर लगाएगी । सरकार की आशा है कि देश में सभी स्कूली उम्र के बच्चे स्कूलों में दाखिल हो जाएंगे और चीन में विश्व की चोटी के विश्वविद्यालय खोले जाएंगे ।

चीन में शिक्षा मुख्य तौर पर सरकार से संचालित पब्लिक स्कूलों पर आधारित होती है । इधर के वर्षों में चीन में निजी शिक्षा का भी उल्लेखनीय विकास हो गया है , पर पैमाने और शिक्षा स्तर की दृष्टि से चीन के निजी स्कूल पब्लिक स्कूलों की तूलना में अभी परिपक्व नहीं हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040