Web  hindi.cri.cn
निवेश नीति

चीन विश्व में सबसे अधिक पूंजी आकृषित करने वाला देशों में से एक है। पिछली शताब्दी के 80 वाले दशक से चीन ने क्रमशः 500 से अधिक विदेशी आर्थिक नियमवलियों निर्धारित कर विदेशी व्यापारियों को विदेशी पूंजी डालने की कानूनी गारंटी प्रदान की। 1997 से चीन सरकार ने कृषि के समग्र विकास, उर्जा, परिवहन, उच्च व नवीन तकनीक, संसाधन का समग्र उपयोग व पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में विदेशी पूंजी का आयात किया। चीन ने विदेशी कम्पनियों के साथ संयुक्त पूंजी से संचालित, विदेशी एकल पूंजी से संचालित आदि किस्मों के विदेशी पूंजी को आकृषित करने के तरीके अपनाए। 2003 तक 170 देशों के विदेशी उद्यमियों ने चीन में निवेश किया है, विदेशी पूंजी से संचालित कारोबारों की संख्या 4 लाख से अधिक जा पहुंची है। अन्तरराष्ट्रीय महा वित्तीय संगठनों व बहुराष्ट्रीय कम्पनियों समेत विश्व के 500 सबसे बलवान उपक्रमों में से लगभग सभी ने चीन में निवेश करना शुरू कर दिया है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040