Web  hindi.cri.cn
आधारभूत संस्थापन निर्माण
चीन ने वर्तमान 35 हजार किलोमीटर उच्च कोटि के सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया है। चीन ने शुरू से ही सड़क निर्माण को आधारभूत संस्थापन निर्माण में तेज गति लाने का एक महत्वपूर्ण मुददा बनाया है। 1988 से 2001 तक के चार सालों में सड़क निर्माण में 2 खरब य्वेन और 2002 में 3 खरब य्वेन डाली जा चुकी है, 67 हजार किलोमीटर नई सड़कों के निर्माण में एक्सप्रेस वे की लम्बाई पांच हजार सात सौ किलोमीटर रही है। 2003 तक पूरे देश में 18 लाख से अधिक किलोमीटर की सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है, जिन में एक्प्रेसवे की लम्बाई 40 हजार किलोमीटर तक जा पहुंची है।

वर्ष 2008 तक पेइचिंग, शांगहाए व सभी केन्द्रीय शासित शहरों, प्रांतीय राजनगरों, स्वायत्त प्रदेशों की राजधानियों आदि बड़े शहरों की सड़के एक्सप्रेसवे से जोड़ दी जाएगी जिन की संख्या 200 से अधिक होने की संभावना है।

रेल मार्ग

वर्ष 2003 तक चीन के रेल मार्ग के व्यवसाय में डाले जाने की कुल लम्बाई 73 हजार किलोमीटर तक जा पहुंची है, इस में इलैकट्रोनिक रेल मार्ग की लम्बाई करीब 18 हजार किलोमीटर है। चीन का पहला नदी पार रेल मार्ग य्वे हाए रेल मार्ग जुलाई 2003 में औपचारिक रूप से रेल सेवा में प्रयोग किया जा चुका है। विश्व का समुद्र सतह से सबसे उंचा छिंगहाए प्रांत से तिब्बत के ल्हासा तक जाने वाला रेल मार्ग जिस की लम्बाई एक हजार एक सौ 42 किलोमीटर है वर्ष 2006 में पूरा कर लिया जाएगा ।

1998 से चीन के रेल मार्ग ने कई बार बड़े पैमाने पर रेल गति को तेज करने में सफलता प्राप्त की है और इन सालों में रेल गति लगातार तेज करने का प्रयास जोर शोर से चल से रहा है । बहुत सी रेल गाड़ियां रात को चलती है और सुबह गन्तव्य स्थान में पहुंच जाती है, जिस से यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाए मिलने लगी है।

बन्दरगाह

चीन के समुद्र तटीय बन्दरगाहों का निर्माण मुख्य तौर से कोयला, कन्टेनर, लौह कच्ची धातु, अनाज, गहरा जल समुद्र यातायात आदि परिवहन से संबंध व्यवस्था पर आधारित है, विशेषकर कन्टेनर परिवहन व्यवस्था के निर्माण को भारी बल दिया गया है। चीन सरकार ने ताल्येन, छिंगताओ, शांगहाए, लिंगपो, श्यामन और सनचन आदि बन्दरगाहों में बड़ी संख्या में गहरा पानी कन्टेनर बन्दरगाहों के निर्माण को भारी महत्व दिया है। कोयला परिवहन के लिए भी कुछ नए बन्दरगाहों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

वर्ष 2003 के अन्त तक समुद्र तटीय मुख्य बन्दरगाहों में एक अरब 70 करोड़ टन से अधिक मालो से निपटने की क्षमता पाने वाले 1800 लंगरगाहों का निर्माण किया जा चुका है।

नागरिक उडडयान

वर्ष 2003 तक चीन के नियमित नागरिक उडडयान की उड़ाने 140 हवाई अडडों पर उतर सकते हैं और नियमित एयर मार्गों की संख्या 1000 से अधिक तक जा पहुंची है। इन में अन्तरराष्ट्रीय लाइने 160 है जो 30 से अधिक देशों के 60 से अधिक शहरों तक पहुंच सकती है।

टेलीफोन

वर्ष 2003 में चीन में नए परिवार टेलीफोन के ग्राहकों की संख्या 4 करोड़ 90 लाख 80 हजार तक पहुंच चुकी है और 2003 के अन्त में 22 करोड़ तक । इन में शहरों के टेलीफोन के ग्राहकों की संख्या 17 करोड़ और गांव में 9 करोड़ 20 लाख 13 हजार दर्ज की गई है। उधर वर्ष 2003 में मोबाइल टेलीफोन का जाल चीन के सभी बड़े शहरों के अलावा 2000 से अधिक छोटे शहरों व काउंटियों में बिछाया जा चुका है, नए मोबाइल फोन के ग्राहकों की संख्या 6 करोड़ 26 लाख 90 हजार बढ़ने से मोबाइल फोन के ग्राहकों की संख्या 27 करोड़ तक जा पहुंची है। वर्ष 2003 के अन्त तक डेस्क व मोबाइल फोन के ग्राहकों की कुल संख्या 53 करोड़ दर्ज की गई है।

इंटरनेट

आंकड़ो के अनुसार, चीन में औसत हर सप्ताह कम से कम एक घन्टे इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या अमरीका और जापान के बाद तीसरे नम्बर पर आती है। वर्तमान पूरे देश में करीब 3 लाख वेबसाइट है। वर्ष 2003 के अन्त तक चीन का ओपटीकल केबल की कुल लम्बाई 27 लाख किलोमीटर रही , इंटरनेट व मल्टीमीडिया सूचना जाल चीन की 90 प्रतिशत काउंटियों में फैल गया है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040