Web  hindi.cri.cn
सेवा उद्योग

पिछली शताब्दी के 70 वाले दशक से चीन का सेवा उद्योग ने भारी प्रगति हासिल की हैं।

इसे दो पहलुओं में देखा जा सकता हैः एक है, सेवा उद्योग का पैमाना विस्तार होता जा रहा है। आंकड़ो के अनुसार, 1978 से 2002 तक चीन का सेवा उद्योग का उत्पादन मूल्य दर 86 अरब पांच करोड़ य्वेन से बढ़कर 34 खरब 53 अरब 30 करोड़ तक जा पहुंचा है , यह तकरीबन 39 गुना ज्यादा है और उसकी वार्षिक औसत वृद्धि दर 10 प्रतिशत बनी रही है। कुल घरेलु उत्पादन मूल्य दर में सेवा उद्योग का वृद्धि मूल्य दर का अनुपात भी वर्ष 1979 के 21.4 प्रतिशत से बढ़ कर वर्ष 2002 के 33.7 प्रतिशत जा पहुंचा है।

दूसरा है कि चीन का सेवा उद्योग धीरे धीरे समाज के लिए रोजगारी का अवसर दिलाने वाला मुख्य स्रोत बन गया है। सेवा उद्योग में कार्यरत लोगों की संख्या 1978 में केवल 4 करोड़ 89 लाख थी, जबकि 2002 में तीव्रता से बढ़ कर 21 करोड़ से अधिक जा पहुंची है, जो दूसरे उद्योग की जन संख्या की तुलना में दो गुना ज्यादा है ।

वर्तमान, चीन का सेवा उद्योग भोजन, पर्यटन, फुटकर बिक्री, वित्तीय, बीमा, सूचना, परिवहन, विज्ञापन, कानून, लेखा व लोजास्टिक प्रबंध जैसे अनेक क्षेत्रों तक विस्तृत होता जा रहा है। चीन की विकास योजना के अनुसार, वर्ष 2020 में कुल घरेलु उत्पादन मूल्य दर में सेवा उद्योग का उत्पादन मूल्य दर का अनुपात वर्तमान के 34 प्रतिशत से उठकर 50 प्रतिशत से अधिक होने की पूरी संभावना है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040