Web  hindi.cri.cn
शी चिनफिंग

शी चिनफिंग, पुरूष, हान जाति

शी चिनफिंग का जन्म जून 1953 में शानशी प्रांत के फ़ू फिंग जिले में हुआ था। उन्होंने जनवरी 1969 में सरकारी नौकरी शुरू की और जनवरी 1974 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी में भाग लिया। वो प्रख्यात छिंगह्वा विश्वविद्यालय के मानवता एवं सामाजिक विद्या कॉलेज के मार्क्सवादी सिद्धांत एवं वैचारिक राजनीतिक शिक्षा विभाग से स्नातक हुए थे। फिर उन्हें काम करने के दौरान अध्ययन जारी करके मास्टर की डिग्री प्राप्त हुई और अंत में कानून-विद्या के डॉक्टरी-डिग्री हासिल हुई।

इस समय वो सीपीसी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, सीपीसी के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष, देश के उप राष्ट्राध्यक्ष, देश के केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष और केंद्रीय पार्टी-कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं।

उन का संक्षिप्त जीवन विवरणः

1969-1975 शानशी प्रांत की यैनछ्वान काउंटी के वन आन-ई कम्यून के ल्यांग चा-ह उत्पादन-दल की पार्टी-शाखा के सविच।

1975-1979 छिनह्वा विश्वविद्यालय के रसायन-उद्योग विभाग में पढ़ते थे।

1979-1982 चीनी राज्य परिषद के कार्यालय और केंद्रीय सैन्य आयोग के कार्यालय के सचिव।

1982-1983 हपे प्रांत की जंगतिंग काउंटी की पार्टी-कमेटी के उप सचिव।

1983-1985 हपे प्रांत की जंगतिंग काउंटी की पार्टी-कमेटी के सचिव और सशस्त्र बल विभाग की राजनीतिक कमेटी के अध्यक्ष।

1985-1988 फ़ूच्यैन प्रांत के श्यामन शहर की पार्टी-कमेटी के स्थाई सदस्य और उप महापौर।

1988-1990 फ़ूच्यैन प्रांत के निंग त प्रिफेक्चर की पार्टी-कमेटी के सचिव, सैन्य शाखा की पार्टी-कमेटी के प्रथम सचिव।

1990-1993 फ़ूच्यैन प्रांत के फ़ूचो शहर की पार्टी-कमेटी के सचिव, शहर की जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष, सैन्य शाखा की पार्टी-कमेटी के प्रथम सचिव।

1993-1995 फ़ूच्यैन प्रांत की पार्टी-कमेटी के स्थाई सदस्य, फ़ुचो शहर की पार्टी-कमेटी

के सचिव और जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष तथा सैन्य शाखा की पार्टी-कमेटी के प्रथम सचिव।

1995-1996 फ़ूच्यैन प्रांत की पार्टी-कमेटी के उप सचिव, फ़ूचो शहर की पार्टी-कमेटी के सचिव, जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष तथा सैन्य शाखा की पार्टी-कमेटी के प्रथम सचिव।

1996-1999 फ़ूच्यैन प्रांत की पार्टी-कमेटी के उप सचिव, प्रांत के तोप सैन्य डिविजन की राजनीतिक समिति के अध्यक्ष।

1999-2000 फ़ूच्यैन प्रांत की पार्टी-कमेटी के उप सचिव और कार्यवाहक गवर्नर, नानचिंग शहर के सैन्य डिविजन की रक्षा समिति के उपाध्यक्ष, फ़ूच्यैन प्रांत की रक्षा समिति के प्रमुख।

2000-2002 फ़ुच्यैन प्रांत की पार्टी-कमेटी के उप सचिव और प्रांत के गवर्नर।

2002-2002 च च्यांग प्रांत की पार्टी-कमेटी के उप सचिव, कार्यवाहक गवर्नर, नानचिंग शहर के सैन्य डिविजन की रक्षा समिति के उपाध्यक्ष, च्यांग प्रांत की रक्षा समिति के प्रमुख।

2002-2003 च च्यांग प्रांत की पार्टी-कमेटी के सचिव, कार्यवाहक गवर्नर, नानचिंग की सैन्य कमान की रक्षा समिति के उपाध्यक्ष और च च्यांग प्रांत की रक्षा-समिति के प्रमुख।

2003-2007 च च्यांग प्रांत की पार्टी-कमेटी के सचिव, प्रांत की जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष, प्रांत के सैन्य कमान की पार्टी-कमेटी के प्रमथ सचिव।

2007-2007 शांगहाई म्युनिसिपलिटी की पार्टी-कमेटी के सचिव, शहर के गैरिसन कमांड की पार्टी-कमेटी के प्रथम सचिव।

2007-2008 केंद्रीय पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य, केंद्रीय सचिवालय के प्रधान, केंद्रीय पार्टी-कॉलेज के प्रधानाचार्य।

2008-2010 केंद्रीय पोलित ब्यूरो की स्थाई समिकि के सदस्य, केंद्रीय सचिवालय के प्रधान, देश के उपराष्ट्राध्यक्ष, केंद्रीय पार्टी-कॉलेज के प्रधानाचार्य।

2010-2012 केंद्रीय पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य, केंद्रीय सचिवालय के प्रधान, देश के उप राष्ट्राध्यक्ष, सीपीसी के केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष, देश के केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष,केंद्रीय पार्टी-कॉलेज के प्रधानाचार्य।

2012-वर्तमान तक सीपीसी की केंद्रीय समिति के महासचिव, सीपीसी के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष, देश के उप राष्ट्राध्क्ष, देश के केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष और केंद्रीय पार्टी-कॉलेज के प्रधानाचार्य।

शी चिनफिंग सीपीसी की 15वीं केंद्रीय कमेटी के वैकल्पिक सदस्य, 16वीं, 17वीं और 18वीं केंद्रीय कमेटियों के सदस्य, 17वीं केन्द्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य के साथ-साथ स्थाई समिति के सदस्य और केंद्रीय सचिवालय के सचिव रहे। वर्तमान में वे 18वीं केन्द्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, स्थाई समिति के सदस्य और केंद्रीय कमेटी के महासचिव हैं। 11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले अधिवेशन में उन्हें देश के उप राष्ट्राध्यक्ष चुना गया। 11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के 17वें अधिवेशन में वे देश के केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए। सीपीसी की 18वीं केंद्रीय कमेटी के प्रथम पू्णाधिवेशन में वो सीपीसी के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष बने।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040