Web  hindi.cri.cn
परंपरागत चिकित्सा पद्धति की आम स्थिति
चीनी परंपरागत चिकित्सा पद्धति एक ऐसी पद्धति है जो चीन में दीर्घकाल तक लोगों को चिकित्सा प्रदान करने वाली है और वह इस से प्राप्त अनुभवों के आधार पर विकसित हुई है , जिसका इतिहास में निरंतर सुधार किया गया है ।

चीनी परंपरागत चिकित्सा पद्धति चीनी राष्ट्र की विभिन्न जातियों की चिकित्सा पद्धतियों का मिला-जुला नाम है, जिस में हान जाति की चिकित्सा पद्धति, तिब्बती जाति की चिकित्सा पद्धति, मंलोलिया जाति की चिकित्सा और वेवूर जाति की पद्धति चिकित्सा पद्धति आदि शामिल हैं । हान जाति की जनसंख्या सब से अधिक होने और हान जाति का लिपि पैदा होने का इतिहास सब से लम्बा होने की वजह से चीनी परंपरागत चिकित्सा पद्धति में हान जाति की चिकित्सा पद्धति विश्व में सब से ज्यादा प्रभावशाली रही है । 19वीं शताब्दी में पश्चिमी चिकित्सा पद्धति के चीन में प्रसार होने के बाद हान जाति की चिकित्सा पद्धति को चीनी चिकित्सा पद्धति के नाम से पुकारा जाने लगा , जो पश्चिमी चिकित्सा पद्धति से अलग है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040