Web  hindi.cri.cn
चीन में जीवजंतु की किस्में

चीन के जंगली जंतुओं की किस्में विश्व की अधिक संख्या वाली सूची में गिनी जाती है । देश में 6266 किस्मों के रीढ़दार जंतु हैं ,जो विश्व के रीढ़दार जंतुओं की किस्मों की 10 प्रतिशत है ,इन में से 6266 किस्मों के रीढ़दार जंतु ,1258 किस्मों की पक्षियां ,376 किस्मों की सरीसृप जंतु ,284 किस्मों की उभयचर जंतु और 3862 किस्मों की मछलियां हैं ।इस के अलावा रीढ़ रहित जीवजंतुओं की किस्में कोई 50000 हैं और 150000 किस्मों के कीट पतंग हैं ।

क्योंकि चीन के आधे से अधिक क्षेत्र तीसरी व चौथी पीढ़ी के महाद्वीपीय हिमनदी के प्रभाव से बचे थे ,इसलिए देश में बड़ी संख्या में विशिष्ट जीवजंतु सुरक्षित रहे हैं ।आंकडों के अनुसार 476 किस्मों के थलीय रीढ़दार जंतु सिर्फ चीन में ही मिल सकते हैं ,जो चीन के कुछ रीढ़दार जंतुओं की 19.42 प्रतिशत है ।मसलन पांडा ,स्वर्णिक बालों वाला बंदर ,दक्षिण चीन बाघ , लाल कलगी सारस व ह्वाइट फिन ह्वेल और यांगत्सी मगर इत्यादि । बड़ा स्तनपायी जानवर पांडा बांस खाते हैं ,अब विश्व में कोई 1000 बच गए हैं ।अत्यंत दुर्लभ होने के कारण वह अब विश्व में जंगली पशु के संरक्षण कार्य का प्रतीकात्मक महत्व रखता है । ह्वाइट फिन ह्वेल विश्व में बचे मीट्ठा पानी में रहने वाले दो किस्मों के ह्वेलो में से एक है , जो विश्व में ह्वेल अनुसंधान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।

चीन में जंतुओं की आबादी मुख्यतः सात बड़े इलाकों में होती हैं ,जिन में उत्तर पूर्वी चीन ,उत्तर चीन ,भीतरी मंगोलिया व शिन्चांग ,छिंग हाई व तिब्बत ,दक्षिण पश्चिमी चीन और मध्य व दक्षिण चीन शामिल हैं । विभिन्न इलाकों में भिन्न भिन्न भौगोलिक स्थिति के कारण भिन्न भिन्न किस्मों के जीवजंतु मिलते हैं  

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040