Web  hindi.cri.cn
चीन की वनस्पतियां
चीन में प्रचुर वनस्पतियां मिलती हैं ,जिन की किस्में लगभग 30 हजार हैं , इस क्षेत्र में चीन मलेशिया व ब्राजील के बाद विश्व के तीसरे स्थान पर है । चीन में विश्व के 70 प्रतिशत जातियों की मोस (MOSS) वनस्पतियां उपलब्ध हैं और 52 जातियों की 2600 किस्मों की फर्नस(FEINS) वनस्पतियां प्राप्त होती हैं ।वूडी प्लांट (WOODY PLANT ) की किस्मों की संख्या 8000 है ,जिन में से लगभग 2000 किस्मों के वृक्ष ( ARBOR ) हैं । विश्व के जिमनोस्पर्म (GYMNOSPERM)जाति की वनस्पतियों के बारह परिवारों की 750 किस्में मिली हैं , जबकि चीन में 11 परिवारों की 240 से अधिक किस्में प्राप्त हैं ।चीन में कोनिफर (CONIFOR) जाति की वनस्पतियों की किस्में विश्व की कुल किस्मों की 37.8 प्रतिशत बनती है ,जबकि एंजिओस्पर्म (ANGIOSPERM) जाति की वनस्पतियों की किस्मों की संख्या विश्व की कुल किस्मों की 54 प्रतिशत है ।

उत्तरी अर्धगोल के शीत कटिबंध ,समशीतोष्ण कटिबंध और उष्ण कटिबंध की सभी प्रमुख किस्मों की वनस्पतियां चीन में उपलब्ध हैं । मेटासेक्वोया(METASEQUOIA) ,चाइना साइप्रेस(CHINA CYPRESS) ,व थाइवान साइप्रेस( TAIWAN CYPRESS), फुच्यान देवदार वृक्ष और ओकॉम्मिया (eucommia) जैसे वृक्ष चीन के विशिष्ट पेड़ हैं ।मेटासेक्वोया (METASEQUOIA)एक किस्म का ऊंचा वृक्ष है ,जो विश्व में प्राचीन ,मूल्यवान व दुर्लभ माना जाता है । स्वर्ण सिक्का रूपी पत्तों वाला चीड़ विश्व में केवल चीन के यांगत्सी नदी के घाटी क्षेत्र के पहाड़ों में मिल सकता है , वह विशव के ऐसी पांच दुर्लभ मूल्यवान वृक्ष किस्मों में से एक है , जो उद्यान को ज्यादा सुन्दर बनाता है ।चीन में 2000 किस्मों की खाद्य वनस्पतियां मिलती हैं और 3000 से अधिक वनस्पतियों का चिकित्सा में प्रयोग किया जा सकता है, जिन में रनसन ,तिब्बती कैसर और युन्नान की पसोदो गिनसेंग ( hseudo ginseng) जैसी जड़ी बूटी विश्व में मशहूर हैं ।चीन में फूल पौधों की किस्मों की बड़ी संख्या है ।पिओनि (PEONY )चीन का विशेष फूल है ,जिस का आकार बड़ा है और रंग सुंदर व चमकीला है , जो चीन में राष्ट्रीय पुष्प के रूप में माना जाता है ।

उत्तरी चीन से दक्षिण चीन तक विभिन्न मौसम की कोनिफर जंगल ,ब्रोडलीफ(BROADLEAF) जंगल ,डिसिद्युअस (DECIDUOUS) जंगल व रेन फोरेस्ट (RAIN FOREST ) फैली हैं ।चीन के अर्ध उष्ण कटिबंध की जंगल में विनस्पतियों की विविधताएं व उन के महत्व विश्व में अद्वितीय है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040