Web  hindi.cri.cn
वायु , जल व सौर ऊर्जा

चीन की विशाल भूमि में नदियों की बड़ी संख्या है ,जिन में भारी प्रचुर जल संसाधन निहित है ।आंकडों के अनुसार चीन में नदियों में निहित कुल जल संसाधन की मात्रा 68 करोड़ किलोवाट है ,सालाना बिजली उत्पादन की मात्रा 59 खरब 20 अरब किलोवाट घंटा है ।जल संसाधान की कुल मात्रा व विकास के लायक जल संसाधन दोनों की दृष्टि से चीन विश्व में पहले स्थान पर है ।

अनुमान के अनुसार चीन की भूमि पर 25 करोड़ 30 लाख किलोवाट के वायु संसाधन का विकास किया जा सकता है ।इस के अलावा चीन के निकट समुद्रों में वायु संसाधन की मात्रा 75 करोड़ विकोवाट है । वर्ष1998 के अंत तक चीन में लगभग 20 वायु बिजली घर निर्मित हुए थे ,जिन की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 2 लाख 23 हजार किलोवाट है । पश्चिमी चीन के शिन च्यांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश में स्थित तापानछङ वायु बिजली घर में 300 ,500 व 600 किलोवाट वाले 111 जनरेटर लगाए गए हैं ,जिन की कुल उत्पादन क्षमता 57 हजार 500 किलोवाट है , यह वायु बिजली घर चीन में सब से बड़ा वायु बिजली घर है और एशिया में भी ।चीन में युवा संसाधन के विकास का उज्जवल भविष्य है ।

चीन में प्रचुर सौर संसाधन भी मिलता है ।चीन की भूमि पर जो सौर विकिरण पड़ता है , उस से हर साल 24 खरब टन कोयले की बराबर ऊर्जा मिल सकती है ।तिब्बत स्वयत्त प्रदेश का उत्तर पश्चिमी भाग विश्व में सब से प्रचुर सौर संसाधन युक्त इलाकों में से एक है ।चीन का पहला बड़ा आकार वाला सौर ऊर्जा बिजली घर भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में स्थापित हुआ है ,जो अक्टूबर 1982 में प्रयोग में लाया गया था ।  

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040