Web  hindi.cri.cn
खनिज संसाधन

चीन में प्रचुर खनिज संसाधन उपलब्ध होता है ,जो विश्व में तीसरे स्थान पर है ।चीन में जो खनिजों का पता चला है , उन की मात्रा विश्व की कुल मात्रा का 12 प्रतिशत है । पर देश में प्रतिव्यक्ति के हिस्से में औसत खनिज मात्रा कम है , जो सिर्फ विश्व के औसत प्रतिव्यक्ति खनिज मात्रा का 58 प्रतिशत है और विश्व में 53वें स्थान पर रहता है ।अब तक चीन में कुल 171 किस्मों के खनिजों का पता लगाया जा चुका है ,जिन में से 158 किस्मों के खनिजों का भंडारण ज्ञात है ।भंडारण की मात्रा की दृष्टि से चीन के 45 प्रमुख खनिजों में से 25 विश्व के पहले तीन स्थानों पर हैं ,जिन में से दुर्लभ मृदा धातु ,जिप्सम ,वानानियम ,टिटेनियम व टंगस्टेन समेत बारह खनिजों का भंडारण विश्व के पहले स्थान पर है ।

चीन का तेल व प्राकृतिक गैस मुख्य तौर पर उत्तर पूर्वी चीन ,उत्तर चीन व उत्तर पश्चीमी चीन में उपलब्ध हैं ।अधिकांश कोयला खान उत्तर चीन व उत्तर पश्चीमी चीन में स्थित हैं । लोह मुख्य तौर पर उत्तर पूर्वी चीन ,उत्तर चीन व दक्षिण पश्चिमी चीन में भंडारित है ,जबकि तांबा दक्षिण पश्चिमी चीन ,उत्तर पश्चिमी चीन व पूर्वी चीन में मिलता है । सीसा व जिन्क देश भर में उपलब्ध है ।सोना व चांदी की खान भी देश भर में मिलती है ।थाइवान में इन दो धातुओं के बड़े उत्पादन केन्द्र हैं , फसफोरस आम तौर पर दक्षिण चीन में उपलब्ध है ।

चीन के मुख्य खनिज :

कोयला चीन में कोयले का भंडार विश्व के पहले स्थान पर है ।अब तक 10 खरब टन कोयले के भंडारण का पता लगाया गया है ,जो मुख्य तौर पर उत्तर चीन व उत्तर पश्चिमी चीन में है ।श्यान शी प्रांत ,शानशी प्रांत व भीतर मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में कोयले का भंडार सब से प्रचुर है ।

तेल व प्राकृतिक गैसः चीन का तेल व प्राकृतिक गैस उत्तर पूर्वी चीन ,उत्तर चीन में व दक्षिण पूर्वी चीन के समुद्रतट के पास समुद्री शेल्फ में समृद्ध पाया गया है । वर्ष 1998 के अंत तक चीन ने 509 तेल व 163 प्राकृतिक गैस क्षेत्रों का पता लगाया है । तेल और गैस का ज्ञात भंडार अलग अलग तौर पर 19 अरब 85 करोड़ टन और 19 खरब 50 अरब घन मीटर है ,जो विश्व में नौवें व 20वें स्थान पर हैं ।थलीय भूमि में तेल व प्राकृतिक गैस का भंडार अलग अलग तौर पर चीन के तेल और गैस के कुल भंडारण का 73.8 प्रतिशत और 78.4 प्रतिशत है ।अब चीन में सोंग ल्यो मैदान ,ब हाइ खाड़ी ,तारीम बेसिन ,चुंगर -तुरूफन बेसिन ,सछवान प्रांत और शानशी ,कांग सू प्रांत व निंग शा स्वायत्त प्रदेश जैसे 6 बड़े आकार वाले तेल व गैस उत्पादन क्षेत्र हैं ।

धातु खनिजः

लोह धातु : अब देश में लोहा ,मेंगानीस ,वानानियम व टिटनियम के भंडारण ज्ञात हो गया है । लोहा का भंडार लगभग 50 अरब टन है ,जो मुख्य तौर पर ल्यो निंग प्रांत ,ह पेइ प्रांत ,शान शी प्रांत व सछवान प्रांत में उपलब्ध है ।

अलोह धातु : विश्व में अब तक ज्ञात हुए सभी अलोह धातु चीन में उपलब्ध हैं ।देश में दुर्लभ मृदा धातु व अन्टिमोनी का भंडार क्रमशः विश्व के कुल भंडारण का 80 प्रतिशत और 40 प्रतिशत है ।टंगस्टेन का भंडार विश्व के अन्य देशों के कुल भंडारण की चार गुणा है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040