Web  hindi.cri.cn
चीन के प्रांत स्तरीय प्रशासनिक क्षेत्र
अब चीन में कुल 34 प्रांत स्तरीय प्रशासनिक क्षेत्र हैं ,जिन में 23 प्रांत ,5 स्वायत्त प्रदेश ,चार केंद्रीय शासित शहर और दो विशेष प्रशासनिक क्षेत्र शामिल हैं ।

चार केंद्रीय शासित शहर पेइचिंग ,शान हाइ ,थ्येन चिन और छुंग छिंग हैं ।

 

पेइचिंग

पेइचिंग चीनी जन लोक गणराज्य की राजधानी है ,जिस का संक्षिप्त नाम चिंग है ।पेइचिंग उत्तर चीन मैदान के पश्चिम-उत्तर में स्थित है ।इस का प्राचीन नाम ची है ,जो वसंत व शरद काल (770-476बी .सी .)और युद्धोत्तर राज्य काल (475---221बी .सी .) में यान स्टेट की राजधानी थी ।ल्यो राजवंश ( 916-1125 ,उत्तर चीन स्थिति एक जातीय सत्ता ) में उस का नाम है यैन चिंग ।चिन राजवंश(1115-1235) युआ राजवंश (1271--1368)मिंग राजवंश (1368----1644)छिंग राजवंश (1644---1911) और चीनी गणराज्य के प्रारंभिक काल में पेइचिंग राजधानी था ।पहली ओक्टूबर 1949 को चीन लोक गणराज्य की स्थापना हुई ,तब से पेइचिंग नये चीन की राजधानी बन गयी ।वह केंद्रीय सरकार का प्रत्यक्ष प्रशासित शहर है ।अब पेइचिंग के अधीन 16 डिस्ट्रिक्ट और दो काउंटियां हैं ,जिस का कुल क्षेत्रफल 5800 वर्गकिलोमीटर है ।वर्ष2002 के अंत में पेइचिंग की जन-संख्या एक करोड 13 लोख है । राजनीतिक केंद्र के अलावा पेइचिंग चीन का सांस्कृतिक ,वैज्ञानिक व शैक्षिक केंद्र और यातायात जोड भी है ।पेइचिंग विश्वविख्यात पर्यटन स्थल है ।उस के पास लंबी दीवार ,फोबिडन सिटी ,टेंपल हेवेन ,मिंग राजवंश के 13 शाही मुकबरे ,सम्मर पेरिस व फ्रेग्रेंट हिल है ।

शान हाई

शान हाई का संक्षिप्त नाम हू है ,जो पूर्वी चीन के समुद्रीय तट पर स्थित है ।प्राचीन काल में शान हाई एक छोटा फिशिंग गांव है । सूंग (960---1279)राजवंश में यहां एक कस्बे की स्थापना हुई ,जिस का नाम शान हाई रखा गया ।अब शान हाई चीन के चार प्रत्यक्ष प्रशासी शहरों में से एक है ,जिस के अधीन 18 डिस्ट्रिक्ट और एक काउंटी है ।शान हाई का क्षेत्रफल 5800वर्गकिलोमीटर है ।वर्ष2002 में उस की जनसंख्या 1करोड 33लाख है ।शान हाई चीन का सब से बडा शहर है ।वह चीन का औद्योगिक ,वाणिज्यिक , वित्तीय ,वैज्ञानिक व तकनीकी केंद्र भी है ।

थैन चिन

थैन चिन का संक्षिप्त नाम चिन है ।वह उत्तर चीन मैदान के उत्तर पूर्व में स्थित है ।हाइ ह समेत उत्तर चीन के पांच बडी नदियां थैन चिन में मिलाकर ब हाइ सागर में बहती हैं ।थैन चिन चीन का केंद्रीय प्रत्यक्ष शासित शहर है ।उस के अधीन 15 डिस्ड्रिक्ट और तीन काउंटियां हैं ।थैन चिन का क्षेत्रफल 11हजार से अधिक वर्गकिलोमीटर है ।वर्ष2002 के अंत में उस की जनसंख्या 91 लाख 90 हजार है ।थैन चिन उत्तर चीन का सब से बडा औद्योगिक शहर है ।उस का प्रचुर प्राकृतिक गैस व समुद्रीय नमक है ।थैन चिन उत्तर चीन का महत्वपूर्ण वाणिज्य केंद्र और बंदरगाह भी है ।

छुंग छिंग

छुंग छिंग का संक्षिप्त नाम यू है ,जो दक्षिण पश्चिमी चीन व यांग त्सी नदी के ऊपीर भाग में स्थित है ।जापानी आक्रमण के विरोधी युद्ध के दौरान वह तत्कालीन चीनी नेशनल पार्टी सरकार की अंतरिम राजधानी थी ।वर्ष1997 में छुंग छिंग शहर केंद्रीय प्रत्यक्ष शासित शहर बन गया ।उस के अधीन 15 डिस्ट्रिक्ट ,4 काउंटी स्तर वाले शहर ,17 काउंटियां और चार स्वायत्त काउंटियां है ।छुंग छिंग का कुल क्षेत्रफल 82 हजार वर्गकिलोमीटर है ।वर्ष2002 के अंत में छुंग छिंग की कुल आबादी 3 करोड 10 लाख 70 हजार है ।छुंग चिंग एक चतुर्मुखी औद्योगिक शहर है ,जिस में यांग त्सी नदी की तीन घाटियां ,पी पा पहाड ,चिन युन पहाड जैसे पर्यटन स्थल भी है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040