Web  hindi.cri.cn
प्रशासनिक क्षेत्र

चीनी जन लोक गणराज्य के संविधान में प्रशासनिक क्षेत्रों के बंटवारे का निर्धारण ऐसा है --

1 पूरे देश को प्रांतों , स्वायत्त स्वायत्त प्रदेशों व केंद्रीय शासित शहरों के रूप में बांटा जाता है ।

2 प्रांत व स्वायत्त प्रदेश को स्वायत्त प्रेफेक्टर ,काउंटी ,स्वायत्त काउंटी व शहर के रूप में बांटा जाता है ।

3 काउंटी ,स्वायत्त काउंटी व शहर को विलिज़ ,जातीय विलिज़ व कस्बे के रूप में बांटा जाता है ।

स्वायत्त प्रदेश ,स्वायत्त प्रेफेक्चर व स्वायत्त काउंटी जातीय स्वशासन क्षेत्र हैं ।

आवश्कता पडने पर विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की स्थापना होगी ।

अब चीन में कुल 34 प्रांत स्तरीय प्रशासनिक क्षेत्र हैं ,जिन में चार केंद्रीय शासित शहर ,23 प्रांत ,5 स्वायत्त प्रदेश और दो विशेष प्रशासनिक क्षेत्र शामिल हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040