Web  hindi.cri.cn
चीन का राष्ट्रीय ध्वज ,राष्ट्रीय चिंह ,राष्ट्रीय गीत और राजधानी
[राष्ट्रीय ध्वज]:

चीन लोक गणराज्य का राष्ट्रीय ध्वज : चीन लोक गणराज्य का राष्ट्रीय ध्वज पीले रंग के पांच सितारों वाला लाल झंडा है ,जिस की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 होता है । चीन के राष्ट्रीय ध्वज का रंग लाल है ,जो क्रांति का प्रतिनिधित्व करता है ,झंडे पर पांच सितारे हैं , उन में से एक बड़े सितारे की तीनों ओर चार छोटे सितारे होते हैं ,जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में व्यापक चीनी जनता की एकता का प्रतीकत्व करता है ।

[राष्ट्रीय चिंह]:

चीन लोक गणराज्य का राष्ट्रीय चिंह: चीन लोक गणराज्य के राष्ट्रीय चिंह में राष्ट्रीय ध्वज ,थान एनमन मंच , पहियाएं और गैहूं की बालियां अंकित होती हैं ,जो वर्ष 1919 के "चार मई " आंदोलन से शुरू चीनी नव जनवादी क्रांति तथा चीनी मजदूर वर्ग के नेतृत्व वाले मजदूरों व किसानों के गठबंधन पर आधारित जनता के जनवादी अधिनायकत्व वाले नए चीन के जन्म का प्रतीकत्व करता है ।

[राष्ट्रीय गीत]:

चीन लोक गणराज्य का राष्ट्रीय गीत :चीन लोक गणराज्य का राष्ट्रीय गीत << वीर स्वयंसेवक सेना की मार्च गीत >>है । यह गीत वर्ष 1935 में बनाया गया था ,गीत के बोल नाटककार थ्यान हान ने लिखे थे और धुन संगीतकार चीन के नये संगीत आंदोलन के प्रवर्तक न्ये अर ने रची थी ।यह गीत वीर पुत्र नामक एक फिल्म के लिए रचा गया था ।इस फिल्म में यह कहानी दर्शायी गई है कि वर्ष 1931 में जापान ने उत्तर पूर्व चीन के तीनों प्रांतों पर बल से कब्जा कर लिया , जिस से चीनी राष्ट्र जीवन मरण की नाजुक घड़ी से गुजरने लगा । घोर संकट की स्थिति में कुछ चीनी बुद्धिजीवी दुख व अमंजस्य का त्याग कर जापानी आक्रमण विरोधी संघर्ष में जुट गए ।इस फिल्म की रिलीज होने और खास कर जापानी आक्रमण विरोधी देशोद्धार आंदोलन के तेज विकास के चलते यह गीत देश भर में धूम मचा और उसे चीनी राष्ट्र की मुक्ति का बिगुल माना गया ।

27 सितंबर1949 को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के प्रथम पूर्णाधिवेशन में एक प्रस्ताव पारित कर यह फैसला किया गया कि नये चीन का राष्ट्रीय गीत औपचारिक रूप से तैयार किया जाने से पहले वीर स्वयंसेवक सेना का मार्च गीत चीन के राष्ट्रीय गीत के रूप में गाया जाएगा । 14 मार्च 2004 को दसवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन ने संविधान के संशोधन प्रस्ताव को पारित कर वीर स्वयंसेवक सेना का मार्च गीत को चीन लोक गणराज्य का राष्ट्रीय गीत तय किया ।

《चीन लोक गणराज्य का राष्ट्रीय गती》

उठो

दासता न स्वीकारने वाले लोगो

अपने खून व मांस से निर्माण करो नयी लंबी दीवार

आ पहुंचा है चीनी राष्ट्र का सब से निर्णायक वक्त

हर व्यक्ति पुकार रहा है ,

उठो , उठो, उठो

आगे बढो शत्रु की तोपों का सामना करते हुए

आगे बढो शत्रु की तोपों का सामना करते हुए

बढो ,आगे और आगे

[राजधानी ]:

चीन लोक गणराज्य की राजधानी : चीन लोक गणराज्य की राजधानी पेइचिंग है ।

  चीन लोक गणराज्य की राजधानी पेइचिंग है

29 सितंबर ,1949 को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन ने सर्वसम्मति से चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का साझा कार्यक्रम पारित किया । 1 अक्टूबर को अध्यक्ष मो च तों ने थिए एन मंग मंच से विश्व भर के लिए घोषणा की कि चीन लोक गणराज्य की केंद्रीय जन सरकार स्थापित हो गयी है ।इस क्षण नये चीन की राजधानी के रूप में पेइचिंग ने चीनी राष्ट्र के इतिहास में एक नया अध्याय जोडा

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040