विश्व साझेदार संबंध मजबूत कर समान समृद्ध प्राप्त करें: शी चिनफिंग
  2017-08-21 19:13:40  cri

वर्ष 2013 में ब्रिक्स देशों का शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ़्रीका के डरबन में आयोजित हुआ। यह पहली बार है कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ब्रिक्स देशों की शिखर भेंट में भाग लिया। चार वर्षों के बाद अब हम इस भेंट में प्राप्त उपलब्धियों को दोहराएं।

स्कोत्त लांगलेय डरबन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में बाजार व बिक्री विभाग के प्रमुख हैं। उनके विचार में डरबन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र के काफ़ी अनुभव होते हैं। जिसने सब से अच्छी सेवा दे दिया। इसलिये यहां चुनकर ब्रिक्स देशों का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया।

दक्षिण अफ्रीका के विश्व वार्ता अनुसंधान प्रतिष्ठान के उच्च शोधकर्ता फ्रांसिस कोर्नेगेई ने राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के भाषण से सहमति जताई। उन्होंने कहा कि भाषण में शी चिनफिंग ने विश्व विकास व सहयोग की चर्चा की। मेरे ख्याल से यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। ब्रिक्स की व्यवस्था में विश्व में साझेदार संबंधों का विकास करना चाहिये। उदाहरण के लिये ब्रिक्स-विश्व विकास साझेदार मंच की स्थापना करना। ताकि सभी देश इस पक्ष में ब्रिक्स देशों के साथ सहयोग कर सकें।

चंद्रिमा