इराकी सेना ने पश्चिमी मोसुल क्षेत्र में आईएस आतंकियों के एक ठिकाने को नष्ट कर 66 आतंकियों को मार गिराया।
इराकी राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने 19 अगस्त को वक्तव्य जारी कर कहा कि इराकी सरकारी सेना ने वर्तमान में पश्चिमी मोसुल के पहाड़ी क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई की, और 66 आतंकवादियों को मारा। जिनमें कई आतंकवादियों ने बम बनियान पहनी थी, और मोसुल में आत्मघाती हमला करने की तैयारी में थे। हालांकि बयान में कार्रवाई का निश्चित समय नहीं बताया गया है।
इराकी सरकारी सेना ने 10 जुलाई को मोसुल शहर को अपने नियंत्रण में किया। वर्तमान में इराकी सेना मोसुल में ताल्ल अफार शहर को अपने पास लेने की तैयारी कर रही है।
(मीरा)