बार्सिलोना में हुए आतंकी हमलों में सैकड़ों हताहत
  2017-08-19 15:54:17  cri

स्पेन के बार्सिलोना में 17 अगस्त को हुए आतंकी हमले में सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं, और इसके बाद हुए दूसरे आतंकवादी हमले में कई लोग मारे गये एवं अन्य घायल हुए। उनमें 17 लोगों की हालत बेहद गंभीर है।

स्थानीय सरकार के मुताबिक पुलिस ने इस क्षेत्र को बन्द कर दिया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है । अभी तक पुलिस ने कुल चार संदिग्ध अपराधियों को पकड़ा है और एक ट्रक डाइवर मारा गया है, पर प्रमुख अपराधी फरार है।

उग्रवादी संगठन आईएस ने बार्सिलोना आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि वह अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय लीग में भाग लेने वाले देशों के खिलाफ कदम उठाएगा ।

स्थानीय मीडिया के अनुसार इन आतंकवादी हमलों में हताहत हुए लोगों में जर्मन, बेल्जियम और कनाडा समेत तीसेक देशों व क्षेत्रों से आये पर्यटक शामिल हैं । चीनी कांसुलेट के मुताबिक चीन के थाइवान क्षेत्र से गये दो पर्यटक, और चीन के हांगकांग क्षेत्र का एक पर्यटक भी घायल हुए हैं, और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।

स्पेन में 18 अगस्त को सभी मृतकों के लिए एक मिनट का मौन रखा गया । स्पेन के राजा और प्रधानमंत्री ने भी नागरिकों के साथ बार्सिलोना में आयोजित मौन दिवस में भाग लिया ।

( हूमिन )