विश्व मानवीय दिवस आने की वक्त पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 18 अगस्त को संघर्ष क्षेत्रों में आम नागरिकों और मानवीय राहत कर्मियों की सुरक्षा को मजबूत करने की अपील की।
गुटेरेस ने उसी दिन न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में विश्व मानवीय दिवस के लिए आयोजित बैठक में संघर्ष क्षेत्रों में आम नागरिकों और मानवीय राहत कर्मियों पर हुए हमलों की निंदा की। उन्होंने कहा कि संघर्ष क्षेत्रों में आम नागरिकों की सुरक्षा करना अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का बुनियादी सिद्धांत है। हर आदमी की सुरक्षा और सुरक्षित किये जाने का अधिकार है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन से आम नागरिकों और मानवीय एवं चिकित्सा राहत कर्मियों की सुरक्षा करने को प्राथमिकता देने की अपील की। साथ ही उन्होंने नागरिकों को अपने घरों को मजबूरन छोड़ने की कार्रवाइयों को खत्म करने की अपील की।
(नीलम)