अगले चरण की सीरिया शांति वार्ता के अक्तूबर में होने की संभावना : मिस्तुरा
  2017-08-18 18:46:34  cri

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सीरिया मुद्दे पर विशेष दूत स्टेफ़ान मिस्तुरा ने 17 अगस्त को जिनेवा में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में सीरिया शांति वार्ता की प्रक्रिया और सीरिया के मानवीय स्थिति की नई प्रगति के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सीरिया मुद्दे के अगले चरण की जिनेवा शांति वार्ता अक्तूबर या नवंबर में होने वाली है। इसके पहले सीरिया के विपक्ष एक एकीकृत प्रतिनिधिमंडल की स्थापना कर शांति वार्ता में भाग लेंगे।

अब तक सात चरणों में जिनेवा शांति वार्ता हो चुकी है। मुश्किल यह है कि उपस्थित विपक्ष विभाजित हो रहे हैं। पिछले दौर की वार्ता के दौरान तीन मुख्य विपक्ष एक एकीकृत प्रतिनिधिमंडल की स्थापना करने पर सहमत हुए। अब सीरिया के विपक्ष इसके बारे में आंतरिक परामर्श कर रहे हैं।

(नीलम)