रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा ने 17 अगस्त को कहा कि रूस-भारत सैन्याभ्यास का चीन-भारत संबंधों की वर्तमान स्थिति से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूस-भारत का इंद्र वर्ष 2017 संयुक्त सैन्याभ्यास अक्तूबर में पूर्वी रूस के सैन्य क्षेत्र में आयोजित होगा। यह सैन्याभ्यास हर वर्ष नियमित रूप से आयोजित होता है। इसलिये इसका चीन-भारत संबंधों की वर्तमान स्थिति से कोई संबंध नहीं है। अगर ज़रूरत पड़ी, तो रूस गलतफ़हमी दूर करने के लिये संबंधित सूचना देगा।
भारतीय मीडिया ने इससे पहले रिपोर्ट दी कि भारत व रूस अक्तूबर में इंद्र वर्ष 2017 नामक संयुक्त सैन्याभ्यास करेंगे, जिसमें दोनों देशों की थल सेना, नौ सेना व वायु सेना शामिल होंगी।
चंद्रिमा