बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले से 13 की मौत, 80 घायल
  2017-08-18 11:13:53  cri

स्पेन की कातालोनिया सरकार ने 17 अगस्त की रात को इस बात की पुष्टि की कि बार्सिलोना में उसी दिन हुए आतंकी हमले में अब तक 13 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, अन्य 80 लोग घायल हुए हैं। उनमें 15 व्यक्तियों की हालत बहुत गंभीर है।

17 अगस्त के दोपहर को एक सफ़ेद वैन बार्सिलोना के ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल लास रामब्लास में अचानक भीड़ में घुस गयी। लोग चीखते हुए भागने लगे। बाद में पुलिस ने आकर इस क्षेत्र की नाकेबंदी की, और हमलावर को गिरफ्तार करने की कोशिश की। पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

ठीक उसी दिन बार्सिलोना के एक यातायात चौकी पर एक वाहन ने दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि दो घटनाओं के बीच कोई संबंध है या नहीं।

स्पेन के प्रधानमंत्री व शाही परिवार ने ट्विटर पर बयान जारी कर इस घटना की निंदा की। ठीक उसी दिन आतंकी संगठन आईएस ने अमाख न्यूज़ एजेंसी के जरिए घोषणा की कि यह हमला आईएस के सदस्यों ने किया है।

गौरतलब है कि बार्सिलोना स्थित चीनी दूतावास से मिली खबर के अनुसार उसी दिन हुए हमले में एक हांगकांग का पर्यटक घायल हुआ। पर उसकी स्थिति गंभीर नहीं है। साथ ही दूतावास ने घटनास्थल के पास के चीनी नागरिकों को संयम रखने को कहा, और अन्य क्षेत्रों में स्थित चीनी नागरिकों को घटनास्थल न जाने की चेतावनी भी दी। (चंद्रिमा)