"ब्रिक्स" शब्द देने वाले और ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय के पूर्व वाणिज्य मंत्री जिम ओ'निइल ने हाल ही में कहा कि "ब्रिक्स" शब्द आने के 16 साल के बाद आज यह भी एक सफलता की अवधारणा है। उन्हें आशा है कि ब्रिक्स देश वैश्विक स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन आदि क्षेत्रों में संयुक्त कदम उठाएंगे।
जिम ओ'निइल गोल्डमैन सैक्स के मुख्य अर्थशास्त्री और संपत्ति प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष थे। उन्होंने 2001 में "ब्रिक्स" शब्द पेश किया। उनका मानना है कि ब्रिक्स देश उभरते बाजारों और विकास के अवसरों के अधिकार हैं।
उनका कहना है कि सभी ब्रिक्स देश बड़ी आबादी वाले देश हैं और विकासशील देश भी हैं। यह एक नया संगठन है।
सितंबर में होने वाले ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन को लेकर उन्होंने कहा कि चीन ने ब्रिक्स देशों से आपसी आर्थिक व व्यापारिक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सुरक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने की अपील की। यह बहुत अच्छा है।
(नीलम)