राजनीति से उत्तर कोरिया के परमाणु मुद्दे का समाधान करें:गुटेर्रेस
  2017-08-17 11:59:14  cri

संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेर्रेस ने 16 अगस्त को कहा कि राजनीति से उत्तर कोरिया के नाभिकीय मामले का समाधान करना चाहिये।

गुटेर्रेस ने न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाता से कहा कि सुरक्षा परिषद ने 5 अगस्त को एकमत होकर नंबर 2371 प्रस्ताव पारित किया। इसमें उत्तर कोरिया की शांति व सुरक्षा जिम्मेदारी पर स्पष्ट संकेत पेश किया गया। उन्होंने उत्तर कोरिया से व्यापक रूप से अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी उठाने और विश्वसनीय व सार्थक वार्ता करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों से व्यापक रूप से अपनी अपनी जिम्मेदारी उठाने की मांग भी की।

गुटेर्रेस ने कहा कि राजनीतिक तरीका इस संकट के समाधान का रास्ता है। और सैन्य कार्रवाई का परिणाम शायद बहुत खतरनाक होगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद के नंबर 2371 प्रस्ताव ने राजनीतिक संपर्क व वार्ता की बहाली के लिये एक मौका दिया।

चंद्रिमा