ब्रिटेन सरकार ने 15 अगस्त को पहला ब्रैक्सिट दस्तावेज जारी किया, और ब्रैक्सिट के बाद एक अस्थाई चुंगी गठबंधन की स्थापना करने को कहा। ताकि ब्रैक्सिट से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान न पहुंचे।
ब्रिटेन के ब्रैक्सिट मामला मंत्री डेविड डेविस ने उसी दिन कहा कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। अस्थाई चुंगी गठबंधन की स्थापना दोनों पक्षों के हितों से मेल खाती है।
गौरतलब है कि यह दस्तावेज ब्रिटेन द्वारा जारी होने वाले ब्रैक्सिट से जुड़े सिलसिलेवार दस्तावेजों में से एक है। अनुमान है कि अन्य दस्तावेज लगातार जारी होंगे। यूरोपीय संघ की कमेटी ने कहा कि ब्रिटेन के सिलसिलेवार दस्तावेज ब्रैक्सिट वार्ता में एक सकारात्मक कदम है।
चंद्रिमा