अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिल्लरसन ने 15 अगस्त को कहा कि अमेरिका अभी भी कोरिया प्रायद्वीप के नाभिकीय मामले पर उत्तर कोरिया के साथ वार्ता करना चाहता है।
टिल्लरसन ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय में संवाददाता से कहा कि अमेरिका अब भी उत्तर कोरिया से वार्ता करने की कोशिश कर रहा है। पर वार्ता शुरू होगी या नहीं, यह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ऊन पर निर्भर है।
टिल्लरसन व अमेरिकी रक्षा मंत्री जैम्स मैट्टिस ने 14 अगस्त को वॉल स्ट्रीट जर्नल पर संयुक्त रूप से लेख जारी कर कहा कि कूटनीति उत्तर कोरिया के नाभिकीय मामले के प्रति सबसे अच्छा तरीका है। उत्तर कोरिया पर अमेरिका द्वारा लगाये गये शांतिपूर्ण दबाव का लक्ष्य प्रायद्वीप का गैरनाभिकीयकरण प्राप्त करना है।
इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनइंग ने 15 तारीख को कहा कि आशा है कि अमेरिका अपने रुख को वास्तविक कार्रवाई में तब्दील कर सकेगा।
चंद्रिमा