चीन व नेपाल के नेताओं की वार्ता
  2017-08-16 10:53:52  cri

नेपाल की यात्रा कर रहे चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने 15 अगस्त को नेपाल के उप प्रधानमंत्री एवं फेडरल अफ़ेर्स एंड लोकल डिवेलपमंट मंत्री विजय कुमार गच्छादार से वार्ता की। दोनों ने एक स्वर में कहा कि दोनों को उभय प्रयास करके चीन व नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग में निरंतर नयी उपलब्धियां हासिल करने को आगे बढ़ाना चाहिए।

मुलाकात में वांग यांग ने कहा कि चीन व नेपाल आपसी विश्वास वाले मित्र और सहयोग व समान उदार वाले साझेदार हैं। चीन नेपाल के साथ दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न सहमतियों का कार्यान्वयन करके बेल्ट एंड रोड के ढांचे में यथार्थ सहयोग आगे बढ़ाना चाहता है। साथ ही द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार करके दोनों के पूंजी निवेश सहयोग को मजबूत करना चाहता है, सांस्कृतिक आदान प्रदान को मजबूत करके स्थानीय सहयोग को आगे बढ़ाना चाहता है। वांग यांग ने नेपाल में आई बाढ़ के प्रति सद्भावना प्रकट की और जोर दिया कि चीन आपदा रोकथाम, बाढ़ के बाद पुनःनिर्माण आदि क्षेत्रों में नेपाल को हरसंभव मदद देगा।

वहीं विजय कुमार ने कहा कि नेपाल-चीन मैत्री का लम्बा इतिहास है। दोनों के यथार्थ सहयोग की प्रचुर उपलब्धियां हैं। नेपाल चीनी कारोबारों के नेपाल में पूंजी निवेश देने के लिए अच्छा माहौल तैयार करना चाहता है, साथ ही और ज्यादा चीनी पर्यटकों के नेपाल की यात्रा करने का स्वागत करता है।

वार्ता के बीद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों की हस्ताक्षर रस्म में भाग लिया।

(श्याओयांग)