सीरिया मुद्दे पर ईरान और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच फोनवार्ता
  2017-08-15 16:04:13  cri

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 14 अगस्त को फोन कर सीरिया के नवीनतम मुद्दे, द्विपक्षीय संबंध और ईरान के परमाणु समझौते के लागू और अन्य क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

ईरान के न्यूज़ टीवी के मुताबिक रूहानी और पुतिन जल्द ही कदम उठाकर सीरिया में शक्ति संघर्ष खत्म करने पर सहमत हुए।

इसके साथ रूहानी और पुतिन ने दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग, खासकर आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर भी जोर दिया। रूहानी ने कहा कि ईरान रूस के निवेशकों और निज़ी उद्यमों के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का स्वागत किया। पुतिन ने कहा कि रूस ईरान की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में भाग लेना चाहता है और आशा है कि संबंधित सहयोग समझौतों को जल्द ही लागू किया जा सकता है।

(नीलम)