जुलाई में भारत की सीपीआई में 2.36 फ़ीसदी इजाफ़ा
  2017-08-15 15:15:37  cri

भारतीय केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 14 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में भारत के सीपीआई में 2.36 फ़ीसदी इजाफ़ा हुआ।

सूचकांक बढ़ने का कारण मुख्य तौर पर यह है कि सब्जियों के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई। विश्लेषकों के अनुसार सीपीआई की वृद्धि से भारतीय केंद्र बैंक द्वारा ब्याज दरों को कम करने की संभावना कम है।

लेकिन और कुछ आर्थिक सूचकांक से यह जाहिर हुआ है कि बाजार में केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों को कम करने से आर्थिक वृद्धि मजबूत होगी।

चंद्रिमा