ट्रंप ने चीन के खिलाफ़ व्यापारिक जांच संबंधी ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
  2017-08-15 15:09:46  cri

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 अगस्त को एक राजनीतिक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये, और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को चीन की व्यापार कार्रवाई की जांच करने का अधिकार सौंपा। इस पर विभिन्न जगतों ने चिंता व्यक्त की कि अमेरिका ने एकतरफ़ा कार्रवाई कर चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक संबंधों को नुकसान पहुंचाया।

हालांकि हस्ताक्षरित ज्ञापन का मतलब यह नहीं होगा कि अमेरिका फ़ौरन संबंधित जांच शुरू करेगा। और यह भी निश्चित नहीं है कि चीन के प्रति अमेरिका प्रतिबंध लगाएगा। अमेरिका के एक उच्च स्तरीय अधिकारी ने 12 तारीख को कहा था कि जांच शुरू होने से पूर्व वे सब से पहले चीन के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

चंद्रिमा