माली में स्थित संयुक्त राष्ट्र के शांति बलों के सैन्य शिविर में 14 अगस्त को आतंकी हमला हुआ, जिसमें कम से कम 9 लोग मारे गए।
सैन्य अधिकारी के अनुसार, आतंकियों ने 14 अगस्त की दोपहर को माली स्थित संयुक्त राष्ट्र के शांति बलों के सैन्य शिविर पर हमला किया। इसके बाद शांति बल और स्थानीय माली सेना ने एक साथ आतंकियों के खिलाफ़ हमला किया। जिसमें 4 आतंकी मारे गए, एक माली सैनिक और निजी सुरक्षा कंपनी के चार सुरक्षाकर्मी भी मारे गए।
गौरतलब है कि उस दिन मध्य माली क्षेत्र में स्थित दूसरे संयुक्त राष्ट्र के शांति बल के सैन्य शिविर में भी आतंकी हमला हुआ।
(मीरा)