अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर चीन के साथ सहयोग मजबूत करेगा पाकिस्तान
  2017-08-15 11:26:18  cri

14 अगस्त को पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इस्लामाबाद में चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग से मुलाकात की।

मुलाकात में हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान व चीन अच्छे मित्र हैं। चीन के साथ मैत्री पाकिस्तान की विदेश नीति का आधार है। पाकिस्तान चीन के केंद्र कल्याण संबंधी मुद्दे पर चीन का दृढ़ समर्थन करता रहेगा, सक्रिय रूप से "बेल्ट एंड रोड" के निर्माण में भाग लेगा, पाक-चीन आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण को आगे बढ़ाएगा और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर चीन के साथ सहयोग मज़बूत करेगा।

उसी दिन चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने पाकिस्तान की स्वतंत्रता की 70वीं जयंती के समारोह में भाग लिया और चीन सरकार व जनता की ओर से पाकिस्तान को बधाई दी। उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ सामरिक आपसी विश्वास को निरंतर गहरा करता रहेगा, एक दूसरे के प्रमुख हितों के सवालों पर आपसी समझ व समर्थन देगा। साथ ही आर्थिक व व्यापारिक यथार्थ सहयोग को गहरा करेगा और चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण को आगे बढ़ाएगा। चीन पाकिस्तान के साथ आतंक विरोधी, सुरक्षा सहयोग, मानव आदान प्रदान को आगे बढ़ाएगा और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में समन्वय व सहयोग करेगा।

(श्याओयांग)