रूसी अकादमी के सुदूर पूर्व केंद्र के जापानी अध्ययन संस्थान के प्रधान वैलेरी किस्टानोव ने हाल ही में कहा कि अगर अमेरिका के साथ सहयोग कर अपने यहां थाड या बीएमडी मिसाइल-रोधी प्रणाली का विन्यास करते हैं तो रूस अत्यंत असंतुष्ट रहेगा ।
रिपोर्ट है कि जापानी सरकार ने अमेरिका की मदद से बीएमडी मिसाइल विरोधी प्रणाली का विन्यास करने की उम्मीद व्यक्त की है । इसके प्रति रूसी विशेषज्ञ ने कहा कि जापान में चाहे थाड या बीएमडी का विन्यास किया जाए, तो अमेरिका इसके जरिये पूर्व और पश्चिम दोनों ओर से रूस के खिलाफ घेराबंदी कर सकेगा । रूस इस पर कड़ा असंतोष जताता है।
( हूमिन )