नेपाली गृह मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार 13 अगस्त के तीसरे पहर मानसून व भारी वर्षा से आई बाढ़ व भूस्खलन में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई, 36 लोग लापता हुए और अन्य 20 लोग घायल हुए हैं। हजारों परिवार बेघर हो गये हैं।
गृह मंत्रालय के मुताबिक मोरांग व राओतहत आदि 8 स्थानों में बाढ़ की स्थिति सबसे गंभीर है।
नेपाल सरकार ने पुलिसकर्मियों व सेना को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में भेजा है। कई क्षेत्रों में सड़कें व पुल ढह गये हैं। खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर राहत कार्य में शामिल नहीं हो सके हैं।
नेपाली मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी कई दिनों में मानसून व भारी वर्षा जारी रहेगी।
(श्याओयांग)