वेनेजुएला के स्थानीय चुनाव समय से पहले करवाये जाएंगे
  2017-08-13 15:17:17  cri

वेनेजुएला संविधान सभा ने 12 अगस्त को यह फैसला किया कि स्थानीय चुनाव को दिसंबर से बदलकर अक्तूबर में ही करवाया जाएगा ।

विधान सभा ने अपने प्रस्ताव में कहा कि स्थानीय चुनाव गत वर्ष के अंत में ही किया जाना चाहिये था । लेकिन विरोधी पक्षों ने हिंसक कार्यवाही करने से सामान्य स्थितियों व नियमों को तोड़ दिया जिससे स्थानीय चुनाव स्थगित करने पड़े । अब संविधान सभा ने अक्तूबर में ही स्थानीय चुनाव करवाने का फैसला किया है जिससे देश में मदभेदों को दूर किया जा सकेगा ।

वेनेजुएला के राष्ट्रीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष ने उसी दिन कहा कि आयोग तुरंत ही स्थानीय चुनावों की समय सूची तैयार करेगी । उन्होंने कहा कि स्थानीय चुनाव के उम्मीदवार भी तैयार हो चुके हैं । विभिन्न दलों के 1276 उम्मीदवार तथा 523 स्वतंत्र उम्मीदवार पंजीकृत किये गये हैं । उधर मतदाताओं की संख्या भी 1.8 करोड़ तक जा पहुंचेगी जो राजधानी को छोड़कर दूसरे 23 राज्यों के गर्वनर निर्वाचित किये जाएंगे ।

वेनेजुएला में संविधान सभा चुनाव 30 जुलाई को किये गये और 4 अगस्त को संविधान सभा स्थापित हुई । राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने नये संविधान की स्थापना करने के जरिये मौजूदा संविधान को रद्द करने की आशा जतायी, लेकिन विरोधी पक्षों ने इसका बहिष्कार कर दिया।

( हूमिन )