गाज़ा पट्टी पर सीमांत बाधाओं के निर्माण में तेज़ी लाएगी इजराइली सेना
  2017-08-13 14:32:11  cri
इजराइली सेना ने हाल ही में यह दावा किया कि वह इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन यानी हमास की चुनौती के मुकाबले में गाज़ा पट्टी पर सीमांत बाधाओं के निर्माण में तेज़ी लाएगी ।

इजराइली सेना का कहना है कि सीमा बाधा के निर्माण से सशस्त्र बलों के थल या सुरंग के माध्यम से इजराइल के खिलाफ प्रहार करने की रोकथाम की जाएगी । 65 किलोमीटर लम्बी इस बाधा के निर्माण में कुल 83 करोड़ अमेरिकी डॉलर का खर्च होगा । तमाम परियोजना वर्ष 2019 में समाप्त हो जाएगी । इस परियोजना के भूमिगत भाग में सेंसर और निगरानी उपकरण लगे हुए हैं जो नजदीकी खुदाई के प्रति चेतावनी दे सकेगा ।

सीमांत बाधा परियोजना का समर्थन करने के लिए इजराइल ने अनेक सीमेंट फ़ैक्टरी भी लगाए जहां हजारों मजदूर काम कर रहे हैं । इजराइल ने वर्ष 2014 से सीमांत बाधा परियोजना का निर्माण शुरू किया । गाज़ा पट्टी को इजराइल और हमास के बीच सबसे खतरनाक क्षेत्र माना जाता है । इधर दस सालों के लिए इजराइल ने गाज़ा पट्टी पर प्रतिबंध लगा दिया है । हमास ने हाल ही में कहा कि वह सभी माध्यम से इजराइल के सीमा बाधा के निर्माण को रोकेगा ।

( हूमिन )