श्रीलंका के विदेश मंत्री ने इस्तीफ़ा दिया
  2017-08-11 14:33:06  cri

श्रीलंका के विदेश मंत्री रवि करुणानायके ने आर्थिक घोटाले में फंसने की वजह से 10 अगस्त को इस्तीफ़ा दिया।

गौरतलब है कि श्रीलंका की जांच समिति ने पिछले महीने श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष अर्जुना महिंद्रा और उनके दामाद द्वारा सार्वजनिक निधियों के दुरूपयोग करने की जांच की। इसके दौरान पाया गया है कि महिंद्रा के दामाद ने करुणानायके के लिए कोलंबो में एक आलीशान अपार्टमेंट किराये पर लिया है।

इसे लेकर करुणानायके ने 10 अगस्त को संसद में कहा कि उनका इस्तीफ़ा सिर्फ़ सरकार की छवि को बनाए रखने के लिए है। वह इन सभी आरोपों को निराधार बता रहे हैं।

(नीलम)