चीनी पक्ष के वार्ताकार वांग फंग ने कहा कि चीन और रूस परमाणु प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान, अनुप्रयोगों और उपकरण विनिर्माण आदि असैनिक परमाणु ऊर्जा के बारे में सहयोग करेंगे और भविष्य में वे तीसरे देश में संयुक्त रूप से परमाणु ऊर्जा बिजली घर का निर्माण भी करेंगे । दोनों पक्ष परमाणु ईंधन का संयुक्त विकास करेंगे और एक पट्टी एक मार्ग तथा यूरोप-एशिया आर्थिक संघ के सदस्यों के आर्थिक विकास का साथ देंगे ।
रूसी पक्ष के वार्ताकार एव्जेनिया पाकर्मेनोव ने कहा कि रूस-चीन समझौते पर हस्ताक्षर किया जाना दोनों देशों के बीच असैनिक परमाणु ऊर्जा सहयोग करने का महत्वपूर्ण कदम है ।
( हूमिन )