अभी तक नम्बर 213 राजमार्ग के कुछ भाग को छोड़कर नम्बर 544 और नम्बर 247 राजमार्ग के सभी भागों पर यातायात बहाल हो गया है । लेकिन विनाशकारी भूकंप के बाद से यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए भूकंप प्रभावित क्षेत्र में कुछ स्टील शेड बनाने का काम भी शुरू हो गया है।
( हूमिन )